Dear visitor,u are in
pages.
[postlink]
https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/book-of-gernal-knowledge-on_20.html[/postlink]
*(भारत की प्राकृतिक वनस्पति एवम वन्य जीव के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर)*
------------------------------------------------------------*
1 भारत में किस प्रकार के वनोंकाggg सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है?
उत्तर उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
व्याख्या-
👉 भारत में सर्वाधिक क्षेत्र पर उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते है इन्हे मानसूनी वन भी कहते है, ये 100 से200 सेमी वर्षा वाले भागों में पाये जाते है तथा इनमें साल. सागवान, शीशम, चन्दन, महुआ, आम, पलाश आदि प्रमुख वृक्ष पाये जाते है।
-----------------------------------------------------------
2 भारतका सबसे पहला टाइगर रिज़र्व कौन सा है ?
उत्तर:-
👉उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क – भारत का पहला टाइगर रिजर्व है।
-----------------------------------------------------------
3 भारत का सबसे बडा टाइगर रिज़र्व कौन सा है?
उत्तर:-
👉नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व है। यह टाइगर रिज़र्व पाँच जिलों में फैला है, कुरनूल जिला, प्रकाशम जिला, गुंटूर जिला, नलगोंडा जिला और महबूबनगर जिला। अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल 3,728 किमी 2 (1,439 वर्ग मील) है।
-----------------------------------------------------------
4 भारत का सबसे छोटा टाइगर रिज़र्व कौनसा है?
उत्तर:-
👉महाराष्ट्र के वर्धा जिले में वर्धा नदी की घाटी में स्थित बोर वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य का दर्जा दिया गया है। यह देश का सबसे छोटा अभ्यारण्य है।
--------------------------------------------------------
5 भारत का लेटेस्ट टाइगर रिज़र्व कौन सा है? (which is the latest tiger reserve in India?)
उत्तर:-कमलांग टाइगर रिज़र्व, अरुणाचल प्रदेश, भारत का 50 वाँ टाइगर रिज़र्व है।
-----------------------------------------------------------
6 भारत में सबसे ज्यादा बाघ कहा पाए जाते हैं?
उत्तर:-
👉बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। यह मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है।
-----------------------------------------------------------
7 भारत में कोणधारी वन औसत समुद्री तल से कितनी ऊँचाई पर पाये जाते है
उतर।
👉1600-3300 मीटर की ऊंचाई पर
-----------------------------------------------------------
8 सुमेलित कीजिए ,
राज्य राष्ट्रीय पार्क / अभयारण्य
1. राजस्थान - सीतामाता
2. असम -मानस
3 उड़ीसा -सिमलीपाल
4 कर्नाटक -बांदीपुर
उत्तर:- सभी सुमेलित है
-----------------------------------------------------------
9 किस राज्य में उसके कुल क्षेत्रफल के अधिकांश क्षेत्र पर वन है:-,
उत्तरः मिजोरम
सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाले राज्य:
मिज़ोरम 85.41%
अरुणाचल प्रदेश 79.63%
मेघालय 76.33%
मणिपुर 75.46%
नगालैंड 75.31%
व्याख्या:-
👉 मिजोरम राज्य का 85.41प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र वन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है अरुणाचल प्रदेश के 79.63 प्रतिशत तथा मेघालय के 76.33 प्रतिशत भाग पर वन हैं।सबसे कम वन क्षेत्र हरियाणा व पंजाब राज्यों में है।
-----------------------------------------------------------
10 उष्ण आर्द्र वन पाये जाते है
(तमिलनाडु/आंध्र प्रदेश/केरल /मध्य प्रदेश)
उत्तर - केरल
व्याख्या: -
👉 भारत के पश्चिमी घाट क्षेत्र में 200 सेमी से अधिक वार्षिक वर्षा होती है, ऐसे क्षेत्रों में उष्ण आर्द्र वनस्पति पाई जाती है। इसके अन्य क्षेत्र अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह, उत्तर-पूर्वी भारत आदि है।
-----------------------------------------------------------
11 काजीरंगा (असम) अभयारण्य में जिस पशु का संरक्षण किया जाता है, वह है?
उत्तरः - गैंडा
व्याख्या -
👉विश्व के दो-तिहाई एक सींग वाले राइनोसोरस (गैंडे) काजीरंगा अभयारण्य में ही पाये जाते है,लम्बी एलिफैन्ट घास इस राष्ट्रीय उद्यान की अन्य मुख्य विशेषता है।
-----------------------------------------------------------
12 भारत को निम्न में से किस जीवोम में सम्मिलित किया जाता है
(अ) वन जीवोम
(ब) सवाना जीवोम
(स) मरुस्थली जीवोम
(द) घास के मैदानों का जीवोम
उत्तरः - वन जीवोम
--------------------------------------------------------
13 कौनसा वन भारत में आर्थिक दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है
ज्वारीय वन
सदाबहार वन
कांटेदार वन
पतझड़ वाले वन
उत्तर: पतझड़ वाले वन
व्याख्या:-
👉पतझड़ वनों (मानसूनी वन) में सागवान, साल, शीशम, चन्दन आदि वृक्ष आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
*√thanks for read *√ for more knowledgeable articals click here 👍👉
This site does not store any files on its server.We only index and link to content provided by other sites.If you have any doubts about legality of content or you have another suspicions, feel free to contact us HERE - Thank you.
0 comments:
Post a Comment