Dear visitor,u are in
pages.
[postlink]
https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/02/indian-armas.html[/postlink]
अफ्रीकी देशों की रक्षा जरूरतों को पूरा करेगा भारत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Gagandeeppendu 22
the creativity is the base of life
अफ्रीकी देशों की रक्षा जरूरतों को पूरा करेगा भारत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 06 फरवरी 2020 को कहा कि भारत अफ्रीकी देशों के साथ रक्षा क्षेत्र में संबंधों को नया आयाम देते हुए उनकी जरूरत के अनुसार आधुनिक हथियार तथा सैन्य साजो सामान देने हेतु तैयार है. रक्षा सहयोग पर सम्मेलन में भारत-अफ्रीका घोषणापत्र को भी मंजूर किया गया.
रक्षा मंत्री ने डिफेंस एकस्पो 2020 (DefExpo 2020) में पहली इंडिया-अफ्रीका डिफेंस कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए इस बात के साफ संकेत दिये कि भारत अफ्रीकी देशों के साथ रक्षा सौदो को लेकर आगे बढने हेतु पूरी तरह से तैयार है. भारत, अफ्रीकी देशों का हर वक्त में साथ देने वाला देश है तथा वे उनके साथ खुले मन से साझेदारी का इच्छुक हैं.
अफ्रीकी देशों से सामरिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ भारत वहां अपने रक्षा उत्पादों हेतु नया बाजार भी तलाश रहा है. सम्मेलन में 12 अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों तथा 38 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव अजय कुमार और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य
• रक्षा मंत्री की इस घोषणा को सरकार की देश को आने वाले समय में रक्षा विनिर्माण के हब के रूप में स्थापित करने और उसे हथियारों का निर्यातक बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
• प्रत्येक दो साल में होने वाली प्रदर्शनी में भारत-अफ्रीका सम्मेलन का आयोजन पहली बार इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया गया है.
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अफ्रीकी रक्षा मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत उनके साथ संबंधों को मजबूत बनाने हेतु कदम उठाता रहेगा.
यह भी पढ़ें:न्यूक्लियर एनर्जी कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया गया
• रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अफ्रीकी देशों को गश�
By gagandeeppendu22
This site does not store any files on its server.We only index and link to content provided by other sites.If you have any doubts about legality of content or you have another suspicions, feel free to contact us HERE - Thank you.
0 comments:
Post a Comment