Welcome, Guest Login|Sign Out

Showing posts with label hindi. Show all posts
Showing posts with label hindi. Show all posts
0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/09/syllabus-of-bpsc-prelims-in-hindi-only.html[/postlink]
SYLLABUS OF BPSC PRELIMS in hindi
--------------------------------------------------
इसमें केवल एक प्रश्न पत्र होता है।
कुल मार्क्स 150 है।
आपको 2 घंटे का समय मिलेगा।
प्रारम्भिक परीक्षा का प्रश्न - पत्र का नाम है – सामान्य अध्ययन (General Studies)

BPSC Prelims Paper में टॉपिक्स इस प्रकार के हैं –

✓सामान्य विज्ञान
✓राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाएँ
✓भारत का इतिहास और विशेष रूप से बिहार का इतिहास
✓सामान्य भूगोल और विशेष रूप से बिहार का प्राकृतिक भूगोल
✓भारत की राज्यव्यवस्था (polity)
✓भारत की आर्थिक व्यवस्था और स्वतंत्रता के बाद ✓बिहार की अर्थव्यवस्था में क्या-क्या परिवर्तन हुए
✓भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन और इसमें बिहार का क्या योगदान है ?
✓सामान्य योग्यता को जाँचने वाले प्रश्न भी सम्मिलित होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा केवल छानबीन परीक्षण के रूप में ली जाती है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाता है।

SYLLABUS OF BPSC MAINS - IInd stages
------------------------------------------------------------------
BPSC COMPULSORY PAPERS SYLLABUS

विषय कोड  विषय      पूर्णांक           परीक्षा की अवधि
1.सामान्य हिन्दी      100                 Three Hours
2 .सामान्य अध्ययन- पत्र- 1  300  Three Hours
3.सामान्य अध्ययन- पत्र -2  300  Three Hours

ये तो हो गए तीन विषय जिसमें आपको General Hindi में कम से कम 30% अंक लाना होगा। हाँ भले ही इसके मार्क्स फाइनल मार्क्स में count नहीं होंगे मगर यह एक निर्णायक पेपर है।

BPSC OPTIONAL PAPER SYLLABUS
------------------------------------------------------------------
सिर्फ एक ही विषय वैकल्पिक विषय के रूप में लेना है।

इस एक वैकल्पिक पेपर का कुल मार्क्स होगा = 300 और आपको समय दिया जायेगा 3 घंटे का।

वैकल्पिक विषयों की लिस्ट नीचे दे दी गयी है और साथ में विषय कोड भी है –

विषय कोड  विषय

04  कृषि विज्ञान
05  पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
06  मानव विज्ञान
07  वनस्पति विज्ञान
08  रसायन विज्ञान
09  सिविल इंजीनियरिंग
10  वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि
11  अर्थशास्त्र
12  विद्युत इंजीनियरिंग
13  भूगोल
14  भू-विज्ञान
15  इतिहास
16  श्रम एवं समाज कल्याण
17  विधि
18  प्रबन्ध
19  गणित
20  यांत्रिक इंजीनियरिंग
21  दर्शन शास्त्र
22  भौतिकी
23  राजनीति विज्ञान तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध
24  मनोविज्ञान
25  लोक प्रशासन
26  समाज शास्त्र
27  सांख्यिकी
28  प्राणी विज्ञान
29  हिन्दी भाषा और साहित्य
30  अंग्रेजी भाषा और साहित्य
31  उर्दू भाषा और साहित्य
32  बंगला भाषा और साहित्य
33  संस्कृत भाषा और साहित्य
34  फारसी भाषा और साहित्य
35  अरबी भाषा और साहित्य
36  पाली भाषा और साहित्य
37  मैथिली भाषा और साहित्य

तो इस तरह हम कह सकते हैं कि BPSC Mains परीक्षा का total मार्क्स है = 300+300+300 = 900 Marks

इंटरव्यू/साक्षात्कार का पूर्णांक है – 120 अंक

अर्थात
Final merit : 900+120 अंक का कुल योग= 1020 अंक।

SYLLABUS OF BPSC PRELIMS in hindi only in gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/09/current-affairs-and-general-knowledge.html[/postlink]
*भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाए


💺1. इडुक्की परियोजना (Idukki Dam) 
- पेरियार नदी (Priyar River)
- केरल (Kerala)

💺2. उकाई परियोजना (Ukai Project) 
- ताप्ती नदी (Tapi river)
- गुुजरात (Gujarat)

💺3. काकड़ापारा परियोजना (Kakrapar project)
 - ताप्ती नदी (Tapi river)
- गुुजरात (Gujarat)

💺4. कोलडैम परियोजना (Koldam project) 
- सतलुज नदी - (Sutlej River)
- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

💺5. गंगासागर परियोजना (Ganga Sagar project) 
- चम्बल नदी (Chambal River)
- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

💺6. जवाहर सागर परियोजना (Jawahar Sagar Project) 
- चम्बल नदी (Chambal River)
- राजस्थान (Rajasthan)

💺7. जायकवाड़ी परियोजना (Jayakwadi project ) 
- गोदावरी नदी (Godavari river)
- महाराष्ट्र (Maharashtra)

💺8. टिहरी बाँध परियोजना (Tehri Dam Project) 
- भागीरथी नदी (Bhagirathi River)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand)

💺9. तिलैया परियोजना (Tilaiya Project) 
- बराकर नदी (Barakar River)
- झारखंड (Jharkhand)

💺10. तुलबुल परियोजना (Tulbul Project) 
- झेलम नदी (Jhelum River)
- जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

💺11. दुर्गापुर बैराज परियोजना (Durgapur Barrage Project) 
- दामोदर नदी (Damodar River)
- पश्चिम बंगाल (West Bengal)

💺12. दुलहस्ती परियोजना (Dul Hasti Project ) 
- चिनाब नदी (Chenab River)
- जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

💺13. नागपुर शक्ति गृह परियोजना (Nagpur Power Station Project)
- कोराडी नदी (Koradi River) 
- महाराष्ट्र (Maharashtra)

💺14. नागार्जुनसागर परियोजना (Nagarjuna Sagar Project) 
- कृष्णा नदी (Krishna River)
- आन्ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

💺15. नाथपा झाकरी परियोजना (Nathpa Jhakri project) 
- सतलज नदी (Sutlej River)
- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

💺16. पंचेत बांध (Panchet Dam) 
- दामोदर नदी (Damodar River)
- झारखंड (Jharkhand)

💺17. पोचम्पाद परियोजना (Pochampad project) 
- महानदी (Mahanadi)
- कर्नाटक (Karnataka)

💺18. फरक्का परियोजना (Farakka project) 
- गंगा नदी (Ganges River )
- पश्चिम बंगाल (West Bengal)

💺19. बाणसागर परियोजना (Bansagar project) 
- सोन नदी (Son River)
- मध्य प्रदेश (Madya Pradesh)

💺20. भाखड़ा नांगल परियोजना (Bhakra Nangal Project) 
- सतलज नदी (Sutlej River)
- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

💺21. भीमा परियोजना (Bhima Project) 
- पवना नदी (Pavana River)
- तेलंगाना (Telangana)

💺22. माताटीला परियोजना (Matatila project ) 
- बेतवा नदी (Betwa River)
- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

💺23. रंजीत सागर बांध परियोजना (Ranjit Sagar Dam Project ) 
- रावी नदी (Ravi River)
- जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

💺24. राणा प्रताप सागर परियोजना (Rana Pratap Sagar Project ) 
- चम्बल नदी (Chambal River)
- राजस्थान (Rajasthan)

💺25. सतलज परियोजना (Sutlej Project) 
- चिनाब नदी (Chenab River)
- जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

💺26. सरदार सरोवर परियोजना (Sardar Sarovar Project) 
- नर्मदा नदी (Narmada River)
- गुुजरात (Gujarat)

💺27. हिडकल परियोजना (Hidkal project) 
- घाटप्रभा परियोजना (Ghataprabha River)
- कर्नाटक (Karnataka

भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाए , current affairs and general knowledge 2020 in hindi

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/09/a-funny-story-on-corona-time-and.html[/postlink]
A funny story on Corona time

सुबह 6 बजे मेरे पड़ोसी ने मेरी बाइक की चाबी मांगी  
कहा:-
मुझे लैब से रिपोर्ट लानी है😀

मैंने कहा:- ठीक है भाई.. ले जा😀

थोड़ी देर बाद पड़ोसी रिपोर्ट ले कर वापिस आया,मुझे चाबी दी,मुझे गले लगाया और ..... 
बहुत बहुत धन्यवाद कहकर अपने घर चला गया.... 😀

जैसे ही वह अपने घर पहुंचा.... 

गेट पर ही खडे होकर अपनी पत्नी से बोला:-

रिपोर्ट "पॉजिटिव" आयी है.....!😀

जब यह बात मेरे कान में पड़ी तो मैं तो गिरते-गिरते बचा..😎

घबराकर मैने अपने हाथ सैनिटाइज़र से साफ़ किए
फिर बाइक को दो बार सर्फ से धोया..... 😎

फिर याद आया उसनें मुझे गले भी लगया था... 😎
मैंने मन मे सोचा.. 
मारा गया तू बेटा, तुझे भी अब "कोरोना" होगा..... 😎😎

फिर मैं डेटोल साबुन से खूब रगड़-रगड़ कर नहाया और बाथरूम में ही दुःखी होकर एक कोने में बैठ गया..... 😎

थोडी देर बाद मैंने पड़ोसी को फोन करके बोला:-
भाई, अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी, तो कम से कम मुझे तो बख्श देते ? 
मैं बेचारा गरीब तो बच जाता....😭

पड़ोसी जोर-जोर से हंसने लगा और बोला:-

अच्छा,वो रिपोर्ट.. ? 😉

वो रिपोर्ट तो आपकी भाभी की "प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट" थी जो पोजटिव आई है.....!😀😀

हर चीज़ कोरोना थोडे होती है......!😜
😂😂😂



B Gagandeeppendu22 
& Gagandeep singh dhillon

A funny story on Corona time , and a message olso - see in the story - only on gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/about-indian-high-courts-book-of-gernal.html[/postlink]
About Indian high courts
*भारत में उच्च न्यायालयों के बारे में*

👉चेन्नई उच्च न्यायालय-- 5 अगस्त 1862
 
👉मुंबई उच्च न्यायालय-- 14 अगस्त 1862

👉कोलकाता उच्च न्यायालय-- 2 जुलाई 1862
 
👉इलाहाबाद उच्च न्यायालय-- 11 जून 1866
 
👉कर्नाटक उच्च न्यायालय- 1884
 
👉पटना उच्च न्यायालय--2 सितम्बर 1916
 
👉जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय--28 अगस्त 1928
 
👉मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय--2 जनवरी 1936

👉पंजाब और हरियाणा  उच्च न्यायालय--15 अगस्त 1947

👉ओडिशा उच्च न्यायालय--3 अप्रैल 1948

👉गुवाहाटी उच्च न्यायालय--1 मार्च 1948

👉राजस्थान उच्च न्यायालय--21 जून 1949

👉तेलंगाना उच्च न्यायालय (पहले हैदराबाद उच्च न्यायालय)-- जुलाई 1954

👉केरल उच्च न्यायालय--1956

👉गुजरात उच्च न्यायालय--1 मई 1960

👉दिल्ली उच्च न्यायालय--31 अक्टूबर 1966

👉हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय--1971
 
👉सिक्किम उच्च न्यायालय--16 मई 1975

👉छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय--1 नवंबर 2000

👉उत्तराखंड उच्च न्यायालय--9 नवंबर 2000

👉झारखंड उच्च न्यायालय--15 नवंबर 2000

👉मेघालय उच्च न्यायालय--23 मार्च 2013

👉मणिपुर उच्च न्यायालय--25 मार्च 2013

👉त्रिपुरा उच्च न्यायालय--26 मार्च 2013

👉आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय--1 जनवरी 2019 


*√thanks for read *√      for more knowledgeable articals click here 👍👉

About Indian high courts भारत में उच्च न्यायालयों के बारे में , the book of Gernal knowledge, on gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/some-spaicial-and-historical-buildings.html[/postlink]
*some spaicial and historical buildings of India *


● खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश 
● बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है— लखनऊ
● बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए कि से जाना जाता है — भास्कर
● किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ— अंकोरवाट का मंदिर
● अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
● सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
● सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
● भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में
● अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
● नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
● शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%
● ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया— जहाँआरा ने
● किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह
● गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने
● औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ
● शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
● औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
● सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
● हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761
● नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का
● माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में
● गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
● किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
● सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह
● फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु
● भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
● किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे— अवध के शासक
● ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने
● मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? --- कैल्सियम कार्बोनेट
● मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? --- ऑक्सीजन
● किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? --- एपिथीलियम ऊतक
● किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? --- डेवी
● सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? --- बाघ
● सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? --- किरीट
● 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? --- शोल्स
● सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। --- ऐसीटम
● कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है --- -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
● गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है? --- कवकों द्वारा
● आम का वानस्पतिक नाम क्या है? --- मेंगीफ़ेरा इण्डिका
● कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है --- - जड़ों से
● ● सुर्योदय का देश कहा जाता है ??- जापान
● बाग्लादेश की राजधानी है ?- ढाका
● रिक्शा सबसे पहले किस देश मेँ चली थी ??- जापान
● वानखेड़ स्टेडिअम कहा स्थित है ?- मुंबई
● कर्नाटक का रत्न कहा जाता है ? मैसुर
● वह कौनसा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया - अलाउद्दीन खिलजी
● जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि- कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं
● छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषक करने वाला पण्डित गंगाभट्ट कहां का निवासी था ?- बनारस
● लाल कुवंर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी?- बहादुरशाह प्रथम
● किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?- गुरु अर्जुनदेव
● पतंजलि द्वारा लिखा गया " महाभाष्य " निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका हैं ?- अष्टाध्यायी
● दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता हैं ?- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
● समुद्र के जल में लवण की औसत मात्रा क्या
होती है ? -- 3.5%
● ब्लड ग्रुप की खोज किसने की ? -- लैड स्टेंनर
● कैन्सर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्क्रुस्ट गैस कौन सी है ? -- रैड्न गैस
● कोयले की खदानो में विस्फोट करने वाली गैस
प्रायः कौन सी होती है ? -- मिथेन
● मोटर कार के धुए से मानसिक रोग पैदा करने
वाला प्रदुशक का नाम क्या है ? -- सिसा
● किस बीमरी में रक्त में सर्करा का स्थर बढ़ 
जाता है ? -- डाईवेटीज मेलिट्स
● विकासशील देशों में कितने % भाग पर कृषि की जाती है— 60%



*√thanks for read *√      for more knowledgeable articals click here 👍👉

some spaicial and historical buildings of India , the book of Gernal knowledge , on gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/2030-book-of-gernal-knowledge-on.html[/postlink]
भारतीय रेलवे ने 2030 तक 'नेट जीरो' कार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा

भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि सोलर एनर्जी के माध्यम से रेलवे एक पूरी तरह ग्रीन मोड ट्रांसपोर्टेशन बन सके. भारतीय रेलवे विश्व की पहली ऐसी रेल ट्रांसपोर्टेशन संस्था होगी जो अपनी ऊर्जा ज़रूरतें स्वयं पूरी करेगी.


भारतीय रेलवे ने अपनी दशकों से खाली पड़ी ज़मीनों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का फ़ैसला किया है. रेलवे इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट के माध्यम से ट्रेनों को सोलर पावर से चलाने की योजना पर काम कर रहा है. रेलवे ने 2030 तक ‘नेट ज़ीरो’ कार्बन एमिशन मास ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क बनने का लक्ष्य रखा है, जिसके चलते रेलवे अब इस प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रहा है.

इसके तहत रेलवे ने अपनी ख़ाली ज़मीनों पर सोलर प्रोजेक्ट लगाने के टेंडर देने भी शुरू कर दिए हैं. अब तक दो टेंडर निकाले गए हैं. इनके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के बीना में एक पायलट प्रॉजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है. रेलवे ने अबतक देश में सौर ऊर्जा की मदद से कई रेलवे स्टेशनों की बिजली की जरूरतों को पूरा किया है.

आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में भी एक बड़ा योगदान

भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि सोलर एनर्जी के माध्यम से रेलवे एक पूरी तरह ग्रीन मोड ट्रांसपोर्टेशन बन सके. भारतीय रेलवे विश्व की पहली ऐसी रेल ट्रांसपोर्टेशन संस्था होगी जो अपनी ऊर्जा ज़रूरतें स्वयं पूरी करेगी. सोलर एनर्जी से चलने पर रेलवे ग्रीन रेलवे तो बनेगी ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में भी एक बड़ा योगदान करेगी.

देश भर के रेलवे स्टेशनों के रूफ़ टॉप पर लगे सोलर सिस्टम को जोड़ दें तो रेलवे 100 एमडब्ल्यूपी क्षमता ऊर्जा का उपयोग शुरू कर चुका है. बीना के सोलर पॉवर प्लांट प्रॉजेक्ट से प्राप्त हो रही बिजली को ट्रेन चलाने के लिए बने ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम से जोड़ कर ट्रेन चलाने के ट्रायल और टेस्टिंग का काम शुरू हो चुका है. दो हफ़्ते में इसे औपचारिक रूप से इस्तेमाल में ले लिया जाएगा.

सोलर ट्रेन की टेक्नॉलाजी क्या है?

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के साथ मिलकर किया गया ये दुनिया का पहला ऐसा प्रॉजेक्ट है जिसमें औपचारिक रूप से रेल को सोलर एनर्जी से चलाया जाएगा. इस टेक्नॉलोजी के तहत डाइरेक्ट करेंट को अल्टरनेट करेंट में बदला जाता है और इसे सीधे ओवरहेड ट्रैक्शन सिस्टम से जोड़ दिया जाता है.

बीना सोलर पावर प्लांट

बीना सोलर पावर प्लांट से सालाना लगभग 25 लाख यूनिट बिजली बनेगी. इससे रेलवे की सालाना 1.37 करोड़ रूपए की बचत होगी. रेलवे और भेल के बीच बीना का ये प्रॉजेक्ट 09 अक्टूबर 2019 को अनुबंधित हुआ था.

रेलवे का सोलर पॉवर प्लांट

पायलट प्रॉजेक्ट के तहत छत्तीसगढ़  के भिलाई में भी रेलवे का 50 एमडब्ल्यूपी का सोलर पॉवर प्लांट तैयार हो रहा है जिसे 31 मार्च 2021 से पहले इस्तेमाल में ले लिया जाएगा. रेलवे का तीसरा सोलर एनर्जी पायलट प्रॉजेक्ट हरियाणा के फ़तेहाबाद ज़िले के दीवाना गांव के पास रेलवे की ज़मीन पर लगाया गया है.

रेलवे लाईन के किनारे सोलर पैनल प्लांट लगाने की योजना

इसके अलावा रेलवे लाईन के किनारे- किनारे भी सोलर पैनल प्लांट लगाने की योजना पर रेलवे काम कर रहा है. इससे रेलवे ट्रैक की सुरक्षा भी बढ़ेगी और रेलवे की ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़ों से भी बचत होगी. इन सब वजहों से ट्रेन की स्पीड बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.



*√thanks for read *√      for more knowledgeable articals click here 👍👉

भारतीय रेलवे ने 2030 तक 'नेट जीरो' कार्बन एमिशन का लक्ष्य रखा , the book of Gernal knowledge , on gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/most-knowledgeable-information-about.html[/postlink]
*most knowledgeable information about indian history and historical Legends*

1. ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – केशव चन्द्र सेन
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. गुप्त सम्वत, मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन,
नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव
34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी

*√thanks for read *√      for more knowledgeable articals click here 👍👉

most knowledgeable information about indian history and historical Legends , the book of Gernal knowledge , on gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/some-important-information-about-indian.html[/postlink]
1. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था?
-सुभाषचंद्र बोस
(UP परिवहन निगम परिचालक)

2. किसने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड का आदेश दिया था?
-जनरल रेजीनॉल्ड डायर
(UP डाक विभाग )

3. किस राजवंश के राजाओ ने खजुराहो स्थित मंदिरो का निर्माण कराया था?
-चंदेल राजवंश
(MPPCS PRELIMS)

4. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह शहर कौन सा था?
-लोथल
(नवोदय विद्यालय समिति पीजीटी)

5. हाल ही में दोबारा शुरू की गई किसान विकास पत्र योजना में न्यूनतम लॉक इन पीरियड कितना है?
-दो साल छः महीने
(नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सहायक)

6. केंद्रीय बजट के अनुसार बेसल-दब मानदंडों के मुताबिक वर्ष 2018 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी?
-2.40 लाख करोड़ रूपये
(नाबार्ड असिस्टेंट ग्रेड-ए और बी)

7. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत 5 सालों (2015-16 से 2019-20) के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया है?
-50 हजार करोड़ रूपये
(RDBI असिस्टेंट मैनेजर)

8. राजमार्ग जो अभी ग्रांड ट्रंक रोड के नाम से जाना जाता है, किस मुस्लिम शासक ने उसे बनवाया था?
-शेरशाह सूरी
(RRC ग्रुप-डी )

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
-लॉर्ड डफरिन
(रेलवे जूनियर इंजीनियर)

10. चौरी-चौरा घटना किस वर्ष हुई थी?
-1922 में
(UP डाक विभाग परीक्षा)

11. लोक सुरक्षा विधेयक (पब्लिक सेफ्टी बिल), 1928 का विरोध करते समय किसने कहा था कि यह 'भारतीय राष्ट्रवाद पर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर सीधा प्रहार है और भारत की दासता का पहले नम्बर का बिल' है?
-मोतीलाल नेहरू
(राष्ट्रीय रक्षा अकादमी)

12. कौन सी संस्था ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund) के अर्थ प्रबंध को संचालित करती है?
-नाबार्ड
(UPPCS MAINS EXAM)

13. किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को 'खलीफा का सहायक' कहाकरतीyy
-बलबन
(UP समीक्षा अधिकारी)

14. कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से सम्बंधित था?
-महामेघवाहन वंश
(UPPCS MAINS EXAM)

15. नवगठित व्यय प्रबंधन आयोग के मुख्य अधिकारी (अध्यक्ष) कौन बनाए गए है?
-डॉ. विमल जालान
(नाबार्ड असिस्टेंट ग्रेड-ए और बी)

16. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?
-उपराष्ट्रपति
(UP परिवहन निगम परिचालक )

17. आंध्रप्रदेश से लोकसभा हेतु कितने संसद चुने जाते है?
-25
(CGPCS PRELIMS)

18. सर्वोच्च न्यायालय के हाल के फैसले के अनुसार आईटी अधिनियम की धारा 66A संविधान के किस अनुच्छेद का उल्लंघन करती है?
-19 (1)
(UP समीक्षा अधिकारी परीक्षा)

19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
-अनुच्छेद-348
(UPPCS MAINS)

20. भारतीय नागरिक अधिकार (The Indian Civil Rights) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
-1968 में
(यूजीसी/जेआरएफ )

21. 'नैना (Naina)' नाम से नया शहर की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थापित किया जाएगा?
-नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(UP समीक्षा अधिकारी परीक्षा)

22. देश में निर्मित टैंकभेदी गाइडेड प्रक्षेपास्त्र, जो 7 से 10 किमी की दूरी तक हेलीकॉप्टर से मार कर सकता है, का हाल ही में परीक्षण किया गया। इस प्रक्षेपास्त्र का क्या नाम है?
-नाग (Naag)
(RDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा)

23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कहाँ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया है?
-सूरतगढ़
(राजस्थान नायब तहसीलदार परीक्षा)

24. कैलाश सत्यार्थी के आंदोलन का नाम क्या है?
-बचपन बचाओ आंदोलन
(UP स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा)

25. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने 'मोबाइल वॉलेट स्पीड पे' की शुरुआत की है?
-बीएसएनएल
(IDBI असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा)

 ━━━━━━━━━━━

*√thanks for read *√      for more knowledgeable articals click here 👍👉

some important information about Indian history and affairs and mahatma Gandhi , the book of Gernal knowledge , on gagandeeppendu22

0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/08/19-some-important-information-about.html[/postlink]
* उपयोगी जानकारी Useful Information  *

❇️ * कोविड-19 से जुड़ी प्रमुख खबरें: *
▪️* देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बेहतर होकर 64.51% पर पहुंची। *
▪️* देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की कुल संख्या 1316 (सरकारी: 906 , प्राइवेट: 410) है। *

❇️ * पांच रफाल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 7000 किमी की दूरी तय कर भारतीय वायु सेना के अम्बाला स्थित एयरबेस पहुंची। इस दौरान इन्हें संयुक्त अरब अमीरात में उतारा गया और इसमें हवा से हवा में ईंधन भरा गया। *

❇️ * 34 साल में पहली बार कैबिनेट ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी। *

❇️ * भारतीय खाद्य निगम ने खाद्यान्नों की खरीद में नया रिकॉर्ड कायम किया; 389.76 LMT गेहूं और 504.91 LMT चावल खरीदा गया। *

❇️ * प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-II के तहत खाद्यान्नों का वितरण शुरू; राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अब तक कुल 33.40 एलएमटी खाद्यान्न उठाया गया। *

❇️ * एस.एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज ने नवजात शिशुओं में बिलीरुबिन स्तर की गैर-संक्रामक स्क्रीनिंग के लिए "गैर-संपर्क" और "दर्द-रहित" उपकरण विकसित किया। *

❇️ * एनटीपीसी ने एक दिन में 977.07 मिलियन यूनिट बिजली की रिकॉर्ड उत्पादन क्षमता हासिल की। *

❇️ * प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ संयुक्त रूप से मॉरिशस के नए उच्चतम न्यायालय भवन का करेंगे शुभारम्भ। *

❇️ * अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर आइये राष्ट्रीय पशु के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लें। IndiasTigerSuccess


*√thanks for read *√      for more knowledgeable articals click here 👍👉

कोविड-19 से जुड़ी प्रमुख खबरें , some important information about covid19 part 2 , ,,, the book of Gernal knowledge , only on gagandeeppendu22