Welcome, Guest Login|Sign Out

Showing posts with label SYLLABUS OF BPSC PRELIMS. Show all posts
Showing posts with label SYLLABUS OF BPSC PRELIMS. Show all posts
0
[postlink] https://dreamegirlg.blogspot.com/2020/09/syllabus-of-bpsc-prelims-in-hindi-only.html[/postlink]
SYLLABUS OF BPSC PRELIMS in hindi
--------------------------------------------------
इसमें केवल एक प्रश्न पत्र होता है।
कुल मार्क्स 150 है।
आपको 2 घंटे का समय मिलेगा।
प्रारम्भिक परीक्षा का प्रश्न - पत्र का नाम है – सामान्य अध्ययन (General Studies)

BPSC Prelims Paper में टॉपिक्स इस प्रकार के हैं –

✓सामान्य विज्ञान
✓राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाएँ
✓भारत का इतिहास और विशेष रूप से बिहार का इतिहास
✓सामान्य भूगोल और विशेष रूप से बिहार का प्राकृतिक भूगोल
✓भारत की राज्यव्यवस्था (polity)
✓भारत की आर्थिक व्यवस्था और स्वतंत्रता के बाद ✓बिहार की अर्थव्यवस्था में क्या-क्या परिवर्तन हुए
✓भारत का राष्ट्रीय आन्दोलन और इसमें बिहार का क्या योगदान है ?
✓सामान्य योग्यता को जाँचने वाले प्रश्न भी सम्मिलित होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा केवल छानबीन परीक्षण के रूप में ली जाती है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु योग्य घोषित किया जाता है।

SYLLABUS OF BPSC MAINS - IInd stages
------------------------------------------------------------------
BPSC COMPULSORY PAPERS SYLLABUS

विषय कोड  विषय      पूर्णांक           परीक्षा की अवधि
1.सामान्य हिन्दी      100                 Three Hours
2 .सामान्य अध्ययन- पत्र- 1  300  Three Hours
3.सामान्य अध्ययन- पत्र -2  300  Three Hours

ये तो हो गए तीन विषय जिसमें आपको General Hindi में कम से कम 30% अंक लाना होगा। हाँ भले ही इसके मार्क्स फाइनल मार्क्स में count नहीं होंगे मगर यह एक निर्णायक पेपर है।

BPSC OPTIONAL PAPER SYLLABUS
------------------------------------------------------------------
सिर्फ एक ही विषय वैकल्पिक विषय के रूप में लेना है।

इस एक वैकल्पिक पेपर का कुल मार्क्स होगा = 300 और आपको समय दिया जायेगा 3 घंटे का।

वैकल्पिक विषयों की लिस्ट नीचे दे दी गयी है और साथ में विषय कोड भी है –

विषय कोड  विषय

04  कृषि विज्ञान
05  पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
06  मानव विज्ञान
07  वनस्पति विज्ञान
08  रसायन विज्ञान
09  सिविल इंजीनियरिंग
10  वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि
11  अर्थशास्त्र
12  विद्युत इंजीनियरिंग
13  भूगोल
14  भू-विज्ञान
15  इतिहास
16  श्रम एवं समाज कल्याण
17  विधि
18  प्रबन्ध
19  गणित
20  यांत्रिक इंजीनियरिंग
21  दर्शन शास्त्र
22  भौतिकी
23  राजनीति विज्ञान तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध
24  मनोविज्ञान
25  लोक प्रशासन
26  समाज शास्त्र
27  सांख्यिकी
28  प्राणी विज्ञान
29  हिन्दी भाषा और साहित्य
30  अंग्रेजी भाषा और साहित्य
31  उर्दू भाषा और साहित्य
32  बंगला भाषा और साहित्य
33  संस्कृत भाषा और साहित्य
34  फारसी भाषा और साहित्य
35  अरबी भाषा और साहित्य
36  पाली भाषा और साहित्य
37  मैथिली भाषा और साहित्य

तो इस तरह हम कह सकते हैं कि BPSC Mains परीक्षा का total मार्क्स है = 300+300+300 = 900 Marks

इंटरव्यू/साक्षात्कार का पूर्णांक है – 120 अंक

अर्थात
Final merit : 900+120 अंक का कुल योग= 1020 अंक।

SYLLABUS OF BPSC PRELIMS in hindi only in gagandeeppendu22